नई दिल्ली:इन दिनों व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की काफी डिमांड है, क्योंकि मार्केट में ऐसे स्किल्ड लोगों की खूब तलाश की जा रही है. अगर आप भी ऐसे कोर्स को पूरा कर अपने जीवन को नई दिशा देते हुए रोजगार पाना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जामिया में अब 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के कई शॉर्ट-टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू किया जा रहा है.
इसमें 3 महीने में प्लंबर से लेकर इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कोर्स को करने के बाद या तो आप किसी कंपनी में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन का काम ले सकते हैं या फिर अपना काम भी शुरू कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. बता दें कि एक दर्जन से ज्यादा स्किल्ड बेस्ड कोर्स शुरू हो रहे हैं. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहे पंजीकरण...
16 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीकरणःजामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) की ओर से बताया गया है कि सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) प्लेसमेंट सहायता के साथ ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में कई शॉर्ट-टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स को कामकाजी पेशेवर, उद्यमी, विश्वविद्यालय के छात्र, नौकरी चाहने वाले और स्कूल ड्रॉप आउट कर सकते हैं. कामकाजी पेशेवरों के लिए शाम का बैच उनकी व्यस्तताओं को देखते हुए आयोजित किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई, 2023 को या उससे पहले इस लिंक https://forms.gle/PVv31ZHH1kp9PZEx8 के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जामिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.