दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jamia Millia Islamia: तीन महीने में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग देगा जामिया, ऐसे करें आवेदन - जामिया से करें स्किल बेस्ड कोर्सेज

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तीन महीने से लेकर 6 महीने तक के कई स्किल बेस्ड कोर्सेज शुरू किए हैं. इसमें प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, टेलरिंग, बेकरिंग आदि शामिल है. इस कोर्स को पूरा करने पर अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा और उन्हें मार्केट में काम जल्दी मिल जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 3:04 PM IST

नई दिल्ली:इन दिनों व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की काफी डिमांड है, क्योंकि मार्केट में ऐसे स्किल्ड लोगों की खूब तलाश की जा रही है. अगर आप भी ऐसे कोर्स को पूरा कर अपने जीवन को नई दिशा देते हुए रोजगार पाना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जामिया में अब 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के कई शॉर्ट-टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू किया जा रहा है.

इसमें 3 महीने में प्लंबर से लेकर इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कोर्स को करने के बाद या तो आप किसी कंपनी में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन का काम ले सकते हैं या फिर अपना काम भी शुरू कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. बता दें कि एक दर्जन से ज्यादा स्किल्ड बेस्ड कोर्स शुरू हो रहे हैं. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहे पंजीकरण...

16 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीकरणःजामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) की ओर से बताया गया है कि सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) प्लेसमेंट सहायता के साथ ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में कई शॉर्ट-टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स को कामकाजी पेशेवर, उद्यमी, विश्वविद्यालय के छात्र, नौकरी चाहने वाले और स्कूल ड्रॉप आउट कर सकते हैं. कामकाजी पेशेवरों के लिए शाम का बैच उनकी व्यस्तताओं को देखते हुए आयोजित किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई, 2023 को या उससे पहले इस लिंक https://forms.gle/PVv31ZHH1kp9PZEx8 के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जामिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

जामिया में स्किल बेस्ड कोर्सेज

ये भी पढे़ंः DU UG Admission : सावधानी से भरें फॉर्म, दोबारा मौका नहीं देगा दिल्ली विश्वविद्यालय

कोर्स के बारे में एक नजर में समझिएःजामिया में स्किल्ड बेस्ड कोर्स में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स है. तीन महीने के इस कोर्स को करने के लिए 5 हजार फीस तय की गई है. इस कोर्स में डिजिटल मार्केटिंग की मूल बातें सिखाई जाएंगी. परफॉर्मेंस मार्केटिंग (Google विज्ञापन, फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापन) से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. इसकी फीस 5 हजार तय की गई है.

फैशन डिजाइनिंग के लिए 6 महीने का कोर्स कराया जाएगा. इसके लिए 10 हजार फीस तय की गई है. वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी के लिए 6 महीने का कोर्स कराया जाएगा. इसकी फीस 12 हजार रूपए है. इसके अलावा बेसिक्स टेलरिंग, बेसिक्स ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, एडवांस्ड ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, बेकरी प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण और प्लंबर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Delhi University: अब अंबेडकर और गांधी को अर्थशास्त्री के तौर पर पढ़ेंगे छात्र!

ABOUT THE AUTHOR

...view details