नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. वहीं जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र लॉकडाउन के दौरान जो हॉस्टल में फंस गए थे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूपी के अलग-अलग जिलों के जामिया में पढ़ने वाले छात्रों को स्पेशल बस से शुक्रवार को उनके घर भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले झारखंड और जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रदेश के रहने वाले छात्रों को भी उनके घर प्रशासन की ओर से भेजा जा चुका है.
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, बलिया, कुशीनगर और बरेली जिले के रहने वाले 70 छात्रों को उनके घर विशेष बस का इंतजाम कर भेजा गया. इस दौरान छात्रों के साथ जामिया के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे. वहीं छात्रों को भेजने से पहले जामिया प्रशासन ने संबंधित जिला प्रशासन और अधिकारियों को भी सूचित कर दिया था.