नई दिल्ली:जामिया में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे ने छात्र नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स पर बंदूक लहराई और फायरिंग कर दी. जिसमें एक छात्र को गोली लगी है, जिसे दिल्ली के फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जामिया छात्र को मारी गोली मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाला आरोपी युवक जेवर तहसील का निवासी है. पिता जेवर कस्बे में कारोबार करते हैं. आरोपी लड़का 12वीं का छात्र बताया जा रहा है. परिवार वाले उसकी हरकत से अचरज में हैं. आरोपी खुद को रामभक्त बता रहा है.
लगा रहा था भारत माता की जय के नारे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक बंदूक लेकर वंदे मातरम, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगा रहा था. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र यूनिवर्सिटी से राजघाट तक नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पैदल मार्च कर रहे थे.
जामिया छात्र को मारी गोली छात्र को मारी गोली
उसी दौरान एक युवक ने हवा में बंदूक लहराते हुए फायरिंग कर दी. जो प्रदर्शन करने वाले एक छात्र को जा लगी, जिसके बाद घायल छात्र को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.