जामिया में दाखिले के लिए 30 जून तक करें आवेदन, पहले 15 जून थी आखिरी तारीख - जामिया शैक्षणिक सत्र 2020-21
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सभी कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं. विश्वविद्यालय ने छात्रों को दाखिले के फॉर्म को एक से 3 जुलाई के बीच एडिट करने का विकल्प भी दिया है.
![जामिया में दाखिले के लिए 30 जून तक करें आवेदन, पहले 15 जून थी आखिरी तारीख for jamia milia islamia admission apply till 30th june 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7630415-thumbnail-3x2-hjbnlo.jpg)
30 जून तक बढ़ी जामिया में आवेदन की तारीख
नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं इसका असर विश्वविद्यालयों में होने वाले दाखिले पर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में होने वाले स्कूल और विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए अब तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्र अब 30 जून तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
30 जून तक बढ़ी जामिया में आवेदन की तारीख