नई दिल्लीःयदि आपके दांतों में दर्द है और कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते आप अस्पताल जाने से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री ने घर बैठे ही दांत से पीड़ित मरीजों को इलाज देने की कवायद शुरू की है.
इस पहल के तहत डेंटिस्ट्री विभाग की ओर से कुछ नंबर जारी किए गए हैं, जो व्हाट्सएप से जुड़े हुए हैं. ऐसे में दांत के रोग से पीड़ित मरीज इन नंबरों पर व्हाट्सएप या फोन करके अपनी बीमारी के लक्षण बता सकते हैं. साथ ही दांतों की समस्या की फोटो खींच कर भी भेज सकते हैं, जिसका आधार बनाकर मरीजों को उपचार बताया जाता है.
एफओडी ने शुरू की टेली कंसल्टेशन की सुविधा
जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (एफओडी) द्वारा टेली कंसल्टेशन के जरिए मरीजों का इलाज करने की पहल शुरू की गई है. इसको लेकर फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री के डीन डॉ. संजय सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जो हालात है, ऐसे में लोग अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं. वहीं दांत का दर्द इतना तेज होता है कि कई बार लोगों का खाना-पीना तक भी बंद हो जाता है. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एफओडी ने यह पहल शुरू की है.