दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों को दी कार्रवाई की चेतावनी, जारी किया नोटिस

जामिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी की ओर से जारी किए गए नोटिस में छात्रों को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी छात्र किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि या विरोध प्रदर्शन में शामिल पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

jnu
जामिया कैंपस

By

Published : Feb 1, 2020, 5:38 PM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आए दिन हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं रजिस्ट्रार एपी सिद्धकी नहीं एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सेंट्रल कैंटीन सहित जामिया परिसर में किसी भी जगह किसी भी तरह का कोई भी विरोध प्रदर्शन, हंगामा, नारेबाजी, भाषण या अन्य कोई भी ऐसी गतिविधियां आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. जिससे कि विश्वविद्यालय व और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हों.

जामिया यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी किया

वहीं रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी की ओर से जारी किए गए नोटिस में छात्रों को निर्देश दिया गया है कि यदि उनके संज्ञान में किसी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी या कोई संदेहास्पद बाहरी व्यक्ति परिसर में दिखाई दे, तो उसकी तुरंत जामिया प्रशासन को सूचना दें.

प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

इसके अलावा छात्रों से कहा गया है कि वो अनुशासन कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि सुचारू रूप से क्लास और परीक्षा आयोजित की जा सकें. साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर कोई भी छात्र किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि या विरोध प्रदर्शन में शामिल पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गेट- 7 पर 2 महीने से चल रहा है प्रदर्शन

बता दें कि फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया में परीक्षा चल रही है, जो कि 22 फरवरी तक जारी रहेगी. वहीं कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से फैसला परिसर में आए दिन हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है. मालूम हो कि गेट नंबर-7 पर सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के विरोध में छात्र पिछले करीब 2 महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details