नई दिल्ली:राजधानी मेंजमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले और वहां की जा रही हिंसा की निंदा की है. संगठन की ओर से कहा गया है कि गाजा अस्पताल पर इजराइल द्वारा किए गए हमले की हम निंदा करते हैं. इस हमले में लगभग एक हजार लोगों की जान गई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
संगठन के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि जमाअत की नजर में यह नरसंहार मानवता के खिलाफ किया जा रहा अपराध है. इजरायली सेनाएं सभी युद्ध कानूनों और बुनियादी मानवीय मूल्यों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए लगातार स्कूलों और अस्पतालों को निशाना बना रही हैं और मूक दर्शक बने रहने वाले शक्तिशाली देश और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, जघन्य युद्ध अपराधों से खुद को मुक्त नहीं करा सकते. उनके हाथों पर फिलिस्तीन के निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का खून लगा है.