नई दिल्ली: जमात ए इस्लामी हिंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या की निंदा की है. बुधवार को मीडिया को दिए बयान में जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष प्रो सलीम इंजीनियर ने कहा हैं कि हम उदयपुर के कन्हैयालाल की बर्बर और असभ्य हत्या की निंदा करते हैं. इस्लाम में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार को सामाजिक अशांति पैदा करने के लिए इस घटना का फायदा उठाने वालों को रोकना चाहिए. हर कीमत पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जानी चाहिए. यह घटना कानून को अपने हाथ में लेने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है. यह प्रवृत्ति हमारे समाज के लिए खतरनाक है और इसे रोका जाना चाहिए.