नई दिल्ली:आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में देरी का खामियाजा आश्रम चौक, रिंग रोड और मथुरा रोड पर जाम के रूप में लगातार दिख रहा है. वहीं दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी फ्लाईओवर के बंद होने का असर नजर आ रहा है और लगातार लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है. दरअसल फ्लाईओवर बंद होने के बाद से दिल्ली से नोएडा के बीच यातायात करने के लिए कालिंदी कुंज बॉर्डर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. इस वजह से लगातार इस रूट पर भी लंबा जाम लग रहा है, सबसे ज्यादा जाम सुबह-शाम पिक ऑवर में लग रहा है.
फ्लाईओवर के यातायात के लिए बंद होने का असर सबसे ज्यादा दिल्ली के लाइफ लाइन कहने जाने वाले रिंग रोड पर दिख रहा है. साथ ही मथुरा रोड और दिल्ली नोएडा कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी इसका असर दिख रहा हैं. शुक्रवार शाम को कालिंदी कुंज बॉर्डर से लेकर शाहीन बाग तक लंबा जाम लगा हुआ नजर आया. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई.
दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर को आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से यातायात के लिए 1 जनवरी, 2023 से अगले 45 दिनों के लिए बंद किया गया था. इस दौरान यह लक्ष्य रखा गया था कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को 45 दिन में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन फ्लाईओवर को बंद हुए दो महीने बीत गए हैं. बावजूद इसके निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया हैं. हालांकि अब अनुमान लगाया जा रहा है कि हफ्ते भर में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और फिर इसे दिल्ली वालों को सौंप दिया जाएगा.