नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर स्थित राजधानी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने नवरात्र को लेकर राजधानी स्कूल पर आज एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान पूजा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. राजधानी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजन बड़ी सादगी से मनाई जाएगी.
राजधानी दुर्गा पूजा समिति ने की बैठक कोरोना के कारण नहीं होगी मूर्ति पूजा
इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए मूर्ति पूजा नहीं की जाएगी. केवल कलश पूजन किया जाएगा. पूजा स्थल पर भक्तों की भीड़ ना जुटे, इसकी सारी व्यवस्था की जाएगी. कोरोना से बचाव का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
भंडारा, जागरण का नहीं होगा आयोजन
राजधानी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भंडारा, जागरण आदि का आयोजन किया जाएगा. पूजा स्थल पर भक्तों की भीड़ नहीं जुटने की जाएगी. भीड़ को रोकने के लिए जगह-जगह बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग किया जाएगा. बिना मास्क पहने भक्तों को पूजा स्थल पर एंट्री नहीं करने दी जाएगी.
कोरोना के प्रति किया जाएगा जागरूक
पदाधिकारियों के मुताबिक नवरात्र के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. पूजा अर्चना के लिए पहुंचने वाले भक्तों को मास्क पहन कर ही आने की अपील की जाएगी.
साथ ही इन लोगों को बताया जाएगा कि कोरोना से बचने के लिए वो मास्क जरूर पहने. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. बाहर से घर पहुंचने पर साबुन से हाथ जरूर धोए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सरैया बाजार पर भीड़ ना लगाएं.
बैठक के दौरान राजधानी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी रमेश राय, मूर्ति लाल मिश्र, मायकांत मिश्र, सीताराम झा, त्रिलोक झा, ब्रजकिशोर झा, सुशील झा, मनोज झा उपस्थित रहे.