दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैतपुर पुलिस ने महिला के अंतिम संस्कार में की परिवार की मदद - जैतपुर पुलिस अंतिम संस्कार

अस्थमा और सांस की बीमारी से महिला की मौत होने पर कोविड-19 के डर से जब एक महिला के अंतिम संस्कार में पड़ोसियों ने मदद नहीं की, तब जैतपुर पुलिस ने परिवार की मदद कर 50 साल की महिला का अंतिम संस्कार कराया.

Jaitpur police help the family in the funeral of the woman
जैतपुर पुलिस

By

Published : May 3, 2021, 7:24 AM IST

नई दिल्ली:जैतपुर थाना पुलिस ने एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए आगे आकर परिवार की मदद की. अस्थमा और सांस की बीमारी से महिला की मौत हो गई थी. वहीं कोरोना के डर से पड़ोसी परिवार की मदद नहीं कर रहे थे.

महिला के अंतिम संस्कार में मदद करती जैतपुर पुलिस

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने रविवार को बताया कि जैतपुर थाने की पुलिस टीम को 30 अप्रैल को जैतपुर थाने में सूचना मिली थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि मेरी मां का निधन हो गया है. लेकिन कोरोना की वजह से पड़ोसी या अन्य कोई अंतिम संस्कार में मदद नहीं कर रहा है.

जिसके बाद जैतपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पाया गया कि 50 साल की महिला की डेड बॉडी पड़ी थी जो होली फैमिली अस्पताल में अस्थमा की बीमारी के चलते भर्ती थीं. उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. जिसके बाद अस्पताल से शव को घर लाया गया, लेकिन कोरोना के डर से अंतिम संस्कार के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. फिर महिला के बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने महिला के अंतिम संस्कार करने में परिवार की सहायता की और मोलरबंद में स्थित अंतिम संस्कार गृह में महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details