दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैतपुर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मामलों का खुलासा - जैतपुर में चोरी

दक्षिण पूर्वी जिला के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 5 मामले सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Jaitpur police arrested two thieves
जैतपुर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिला के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 5 मामले सुलझाने का दावा किया है. दोनों आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित सिंह और करनैल सिंह उर्फ करण के रूप में हुई है.

मामले की जांच के लिए गठित की गई टीम
दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आरपी मीणा ने बताया की एक शिकायतकर्ता ने जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह राजस्थान गए हुए थे. जिसके बाद वह घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था. जब उन्होंने अपने घर का सामान चेक किया तो उनके घर से कुछ गहनों के साथ एक लाख 25 हजार की चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और एक टीम का गठन किया गया.

सीसीटीवी की मदद से पकड़ में आए आरोपी
टीम ने जांच करते हुए घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया अंत में टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस अपराधियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान अमित सिंह और करनैल सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि करीब 2 महीने पहले उन्होंने जैतपुर एक्सटेंशन से मौजूदा मामले में गहने और पैसे चुराए थे, चुराए गए सामानों को बेच दिया और नगदी को खर्च कर दिया है.

आदतन अपराधी हैं आरोपी

आरोपी अमित सिंह पांचवी क्लास तक पढ़ा है और उसकी उम्र 28 साल है उसके ऊपर पहले से 12 मामले दर्ज पाए गए हैं. वहीं करनैल सिंह छठी क्लास तक पढ़ा है और उसकी उम्र 30 साल है. उसके ऊपर 4 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details