नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिला के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 5 मामले सुलझाने का दावा किया है. दोनों आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित सिंह और करनैल सिंह उर्फ करण के रूप में हुई है.
मामले की जांच के लिए गठित की गई टीम
दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आरपी मीणा ने बताया की एक शिकायतकर्ता ने जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह राजस्थान गए हुए थे. जिसके बाद वह घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था. जब उन्होंने अपने घर का सामान चेक किया तो उनके घर से कुछ गहनों के साथ एक लाख 25 हजार की चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और एक टीम का गठन किया गया.
सीसीटीवी की मदद से पकड़ में आए आरोपी
टीम ने जांच करते हुए घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया अंत में टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस अपराधियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान अमित सिंह और करनैल सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि करीब 2 महीने पहले उन्होंने जैतपुर एक्सटेंशन से मौजूदा मामले में गहने और पैसे चुराए थे, चुराए गए सामानों को बेच दिया और नगदी को खर्च कर दिया है.