नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूट लिया. जब पीड़ित ने अपने नंबर पर फोन मिलाया तो बदमाशो ने फोन देने के एवज में दो हजार रुपये की मांग की. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय जैतपुर पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियो के पास से लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान आशीष, विशाल और अफजल के रूप में हुईं है.
पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि मीठापुर के रहने वाले संतोष कुमार झा ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका फोन बाइक सवार तीन युवकों ने लूट लिया है. उन्होने शिकायत में बताया कि जब उन्होने अपने नंबर पर फोन किया तो आरोपियो ने उन्हे दो हजार रुपये देकर फोन ले जाने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस ने मुखबिरों की ली सहायता
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया और जांच शुरु कर दी. सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की सहायता से पुलिस ने जैतपुर के रहने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार किय. फिलहाल इस पूरे मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.