नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है.
फरीदाबाद से चोरी हुई बाइक बरामद
नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है.
फरीदाबाद से चोरी हुई बाइक बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जैतपुर थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 2 अक्टूबर को विशाल को पकड़ा. जब उसके बाइक के डॉक्यूमेंट मांगे गए, तो वो अपने डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. इसके बाद जांच में सामने आया कि बाइक फरीदाबाद से चोरी की गई है. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं है और वो नशे का आदी है. साथ ही उसने जल्द पैसा कमाने के लिए बाइक को चुराया था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की करवाई कर रही है.