दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नशे की लत पूरा करने के लिये किया मोबाइल चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नशे की लत पूरा करने के लिये की मोबाइल चोरी

दक्षिण पूर्वी जिले की जैतपुर पुलिस ने चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. जो नशे के आदी हैं और इसे पूरा करने के लिये चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Jaitpur police arrested four accused of mobile theft to fulfill addiction in delhi
नहीं मिला काम तो नशे की लत पूरा करने के लिये की मोबाइल चोरी

By

Published : Oct 19, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन मोबाइल और एक TSR बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिराज, मोहित, दीपक प्रजापति और यश प्रभात उर्फ चुन्नू के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने मंगलवार को बताया कि जैतपुर थाने क्षेत्र से 15 अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने अपने घर से तीन मोबाइल चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीठापुर चौक के पास से TSR के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए, जिसके बाद चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
एकतरफा प्यार में प्रेमिका को मारी गोली मारने के बाद खुद पर चलायी गाेली
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं, साथ ही उनके पास अपने आजीविका के लिए कोई काम नहीं है. इसलिए उन्होंने जल्द पैसा कमाने के लिए गलत गतिविधियों में शामिल होने की योजना बनाई और मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि वे चोरी के मोबाइल को मीठापुर चौक पर बेचने जा रहे थे, इसी दौरान उनको पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी मीराज ,मोहित और दीपक प्रजापति जैतपुर के रहने वाले हैं जबकि यस प्रभात उर्फ चुन्नू फरीदाबाद का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details