नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की संस्थागत स्कीम के 3 आवेदकों को ई ऑक्शन के जरिए भूखंड आवंटित किए गए हैं. इनमें से एक भूखंड लगभग बेस प्राइस से डेढ़ गुना अधिक दाम पर बिका है. इन 3 भूखंडों से प्राधिकरण को 90 दिनों में 15.40 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त हो जाएगी. इसमें करीब ढाई सौ करोड़ रुपए का निवेश और लगभग 250 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने दिसंबर माह में 12 संस्थागत भूखंडों की योजना की शुरूआत की थी. इनमें से 4 भूखंडों के सापेक्ष आवेदन प्राप्त हुए थे. ई ऑक्शन के जरिए हुई बीड में 3 भूखंडों के लिए लगाई गई रिजर्व प्राइस की कीमत 12.83 करोड़ रुपए होती है, इसके सापेक्ष 15.40 करोड़ रुपए की प्राप्ति प्राधिकरण को हुई. यह तीन भूखंड एनएच 31, सेक्टर ओमेगा वन, नॉलेज पार्क 3 का भूखंड संख्या 30/ 20 और एनएस 2 सेक्टर 10 है.
इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2023 थी. एसीईओ अदिति सिंह ने बताया कि इन भूखंडों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लगभग 250 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 250 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संस्थागत भूखंडों को आवंटन की औपचारिकता शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
ग्रेटर नोएडा में चलेंगी NMRC की CNG बसें:नोएडा के साथ ही ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर भी नई सीएनजी बसें बहुत जल्द दौड़ती दिखाई देंगी. सीईओ रितु माहेश्वरी ने एनएमआरसी के साथ बैठक की. यह बैठक गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुई, जिसमें ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित 6 रूटों पर बसें चलाने के लिए मोहर लग गई है. वहीं अन्य रूटों पर रोडवेज की तरफ से संचालित बसें चलती रहेंगी.