दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: जर्जर सड़कों के बजाए सरकार एंबेसी और स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने पर दे रही ध्यान - ककरोला गांव द्वारका दिल्ली

जर्जर सड़कों के बजाय, सरकार द्वारका में दूतावास और खेल परिसर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों सरकार से सड़कों की जर्जर हालत और गड्ढों से मुक्त सड़कों की मांग कर रहे हैं.

Instead of shabby roads, government is focusing on building embassy and sports complex in Dwarka
जर्जर सड़क

By

Published : Feb 14, 2021, 3:21 AM IST

नई दिल्ली: जहां एक तरफ उप नगरी द्वारका में सरकार स्पोर्ट्स कंपलेक्स और एंबेसी बनाने का सपना देख रही है. वहीं दूसरी तरफ उप नगरी द्वारका के सड़कों की जर्जर हालत और सड़कों पर गड्ढों से परेशान लोग अच्छी और गड्ढा मुक्त सड़कों की मांग कर रहे हैं.


सरकार द्वारका में दूतावास और खेल परिसर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही

सभी सेक्टरों में सड़कों की है जर्जर हालत

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं जहां एक तरफ सड़कों से गिट्टियां उखड़ कर इधर-उधर फैल रही है. वहीं दूसरी तरफ थोड़ी थोड़ी दूरी पर गड्ढे हो गए हैं. जर्जर सड़कों का यह नजारा सिर्फ कहीं एक जगह नहीं, बल्कि सेक्टर 12 13 14 15 16 सहित अन्य सेक्टरों में भी देखने को मिल जाएगा.

सड़कों की मरम्मत पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं लोग

ककरोला गांव के निवासी जोगेंद्र सिंह गहलोत ने बताया कि द्वारका इंडिया ही नहीं पूरे एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी है. जिसमें सरकार एंबेसी और स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनवाने के लिए कह रही है. लेकिन पहले सरकार द्वारका वासियों की मूलभूत सुविधाएं यानी सड़क की हालत दुरुस्त करवा दे, तो ज्यादा अच्छा होगा. दूसरे निवासी लखपत का कहना है कि सड़कों की ऐसी हालत के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:-ककरोला में हो रहा सामुदायिक भवन का निर्माण, एयर कंडीशनर भी लगवाए जाएंगे

आपको बता दें कि सड़क की इस हाल के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं. बावजूद इसके सड़क की मरम्मत के लिए सरकार या प्रशासन कोई भी उचित कदम नहीं उठाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details