दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 1, 2019, 3:24 PM IST

ETV Bharat / state

इंस्पेक्टर और 3 पत्रकार गिरफ्तार, अब थाने में नहीं कोई थानेदार!

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर- 20 में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई में तीन पत्रकारों समेत थाना प्रभारी भी धन वसूली के आरोप में जेल चल गए. वहीं अब कार्रवाई के 24 घंटे बीत जाने के बाद कोई भी इंस्पेक्टर थाने का चार्ज लेने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मानें तो, कुछ इंस्पेक्टर थाने का चार्ज लेने से डर रहे हैं.

नोएडा सेक्टर- 20 थाने में कोई इंस्पेक्टर चार्ज लेने को तैयार नहीं


आपको बता दें कि नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बुधवार को ऑपरेशन ट्रैप चलाकर नोएडा के थाना सेक्टर- 20 प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत के साथ तीन पत्रकारों को रंगे हाथों 8 लाख रूपये लेते हुए पकड़ा था. ये सभी आरोप, फर्जी कॉल सेंटर चलाने के नाम पर घूस लेते हुए गिरफ्तार हुए थे. पकड़े गए पत्रकारों में रमन ठाकुर, सुशील पंडित और उदित गोयल है.

नोएडा सेक्टर- 20 थाने में कोई इंस्पेक्टर चार्ज लेने को तैयार नहीं

दहशत में इंस्पेक्टर
एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जिले में तैनात कोई भी इंस्पेक्टर सेक्टर- 20 थाने का चार्ज लेने को तैयार नहीं है. नोएडा के थाना सेक्टर- 20 आने के लिए जहां इस्पेक्टर बड़ी-बड़ी अप्रोच लगाकर आते थे, वहीं अब सेक्टर- 20 का चार्ज लेने से कतरा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस बड़ी कार्रवाई के बाद से अन्य पुलिसकर्मी दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details