दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घायल सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान हुई मौत - घायल सीआरपीएफ जवान की मौत

सोमवार को गोविंदपुरी थानाक्षेत्र के ओखला इलाके में स्थित CRPF के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप कैंप में तैनात CRPF के एक कॉन्स्टेबल ने हेड कांस्टेबल को गोली मार दी. जिसे घायल अवस्था में बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Injured CRPF jawan died
Injured CRPF jawan died

By

Published : Oct 13, 2021, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: घायल CRPF जवान की इलाज के दौरान हो गई है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके में स्थित CRPF के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप कैंप में तैनात कॉन्स्टेबल ने हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी थी. जिसके बाद घायल अवस्था में हेड कॉन्स्टेबल को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों जवान गोविंदपुरी थानाक्षेत्र के CRPF कैंप में रहते हैं. यह कैंप पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप है जिसमें CRPF के जवान और अधिकारी रहते हैं. CRPF के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार ने पुलिस को सोमवार को बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल अमन कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल वकील सिंह पर गोली चलाई थी, जिससे वह घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम

बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल को घालय अवस्था में बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस को जांच के दौरान कैंप के अंदर 9 खोखे मिले थे जिसके बाद पुलिस ने कमांडेंट के बयान पर मामला दर्ज किया था. बता दें कि पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी अमन कुमार ने बताया कि मृतक वकील सिंह अक्सर उसके साथ गाली गलौज करते थे इसी वजह से उसने यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें: Aman vihar crime news: कहीं युवक पर चाकू से हमला तो कहीं दहेज के लिये हत्या का आरोप

फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details