नई दिल्ली: शाहीन बाग में 66 दिन बीत जाने के बाद भी लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध जारी है और बीते 66 दिनों में वहां इंडिया गेट बनकर पूरी तरीके से तैयार हो चुका है. इस इंडिया गेट की तिरंगा सहित लंबाई 19 फीट है.
शाहीन बाग में बनकर तैयार हो चुका है इंडिया गेट 2 - शाहीन बाग में सीएए प्रदर्शन जारी
दिल्ली के शाहीन बाग में 66 दिन बाद भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन लागातार जारी है. यहां पर इंडिया गेट-2 बनाया गया है जोकी 19 फीट लंबा है. यहां पर मौजूद प्रदर्शकारियों का कहना हैं कि वास्तव में जो इंडिया गेट है उसका दूसरा रूप शाहीन बाग में मौजूद है.
प्रदर्शनकारी शाहीन बाग के इंडिया गेट को इंडिया गेट 2 का नाम दे रहे हैं. उनका कहना है कि वास्तव में जो इंडिया गेट है उसका दूसरा रूप शाहीन बाग में मौजूद है. इतना ही नहीं सीएए का विरोध करते- करते जो लोग शहीद हो गए हैं, उनका नाम इस पर लिखा गया है.
कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा वह सर्वमान्य होगा लेकिन वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुछ भी हो जाए उनका धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र की मोदी सरकार काले कानून को यानी कि नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लेती है.