दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाजपत नगर: SDMC के बनाए गए पजल कार पार्किंग का उद्धघाटन - एसडीएमसी की पजल कार पार्किंग

दिल्ली में अकसर लोगों को जगह-जगह गाड़ियां पार्क करने की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के जरिए पजल कार पार्किंग बनाई गई. जिसका उद्घाटन शनिवार को किया गया.

Inauguration of puzzle car parking of SDMC in Lajpat Nagar
पजल कार पार्किंग का उद्धघाटन

By

Published : Mar 7, 2021, 8:51 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के जरिए बनाए गए पजल कार पार्किंग का उद्घाटन शनिवार को किया गया. उद्घाटन समारोह में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथलेश सिंह, सांसद मीनाक्षी लेखी, भाजपा नेता श्याम जाजू सहित एसडीएमसी के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

पजल कार पार्किंग का उद्धघाटन किया गया
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के पास फिरोज गांधी मार्ग पर स्वचालित बहुस्तरीय पजल पार्किंग दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के जरिए बनाया गया है. इस परियोजना पर कुल लागत 27 करोड़ 18 लाख आई है, इसके निर्माण के लिए 978 वर्ग मीटर भूभाग लिया गया है.
पजल कार पार्किंग

पार्किंग पूर्ण रूप से स्वचालित

इस परियोजना का शिलान्यास 5 मार्च 2019 को उस समय के दिल्ली प्रदेश भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रखा था. स्वचालित मल्टी लेवल पार्किंग में कूल 246 कारों पार्क किया जा सकेगा. यह पार्किंग 6 मंजिला है, इसकी ऊंचाई 14.5 मीटर है. यह पार्किंग पूर्ण रूप से स्वचालित है.

ये भी पढ़ें:-कंगाली की तरफ बढ़ रही साउथ एमसीडी, आंकड़े बता रहे कहानी

इसमें मैनुअल हस्तक्षेप नहीं है, इस पार्किंग में पहली और दूसरी स्तर पर 80 एसयूवी कारों के रखने की व्यवस्था है. इस पार्किंग में अग्निशमन उद्देश्यों के लिए 1.50 लाख क्षमता का भूमिगत जल टैंक भी बनाया गया है.


पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी

ईटीवी भारत को अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि दिल्ली का पहला इस तरीके का पार्किंग लाजपत नगर में बनकर तैयार हुआ है. जबकि दिल्ली सरकार लगातार नगर निगम की राशि नहीं दे रही हैं, उसके बावजूद भी नगर निगम अपना काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-पोचनपुर के SDMC पार्क में लग रही हाईमास्ट लाइट और गेट

बता दें लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट जाना माना बाजार है और यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. वहीं अब यहां पजल पार्किंग के निर्माण के बाद बताया जा रहा है कि यहां पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details