नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में एक कम्पनी में सुपरवाइजर कर्मचारियों को ठीक से काम करने के लिए टोका टाकी करता था. इससे नाराज कर्मचारी ने मौका पाकर सोमवार देर शाम सुपरवाइजर को ऑटो से उतारकर जमकर पिटाई की (employee thrashed supervisor). उसने पुलिस को मामले की सूचना दी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे 25 हजार रुपये भी लूट (information about robbery) ले गए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पीड़ित सुपरवाइजर की लूट की बात झूठी निकली. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
बाइक सवार युवकों ने ऑटो से उतार कर की पिटाई :मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला निवासी राकेश कुमार सूरजपुर कस्बे में रहते हैं. वह ईकोटेक-3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वीडियो टेक्स कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं. गत सोमवार की शाम वह ऑटो से कम्पनी से घर के लिए जा रहे थे. तभी सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने ऑटो को रुकवाकर उन्हें नीचे उतार लिया और मारपीट की. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
25 हजार रुपये भी लूट की दी थी सूचना : पीड़ित राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनसे 25 हजार रुपये भी लूट ले गए हैं. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने बुलन्दशहर जिले के निवासी ललित राघव और वरुण को, अलीगढ़ जिले के रहने वाले आकाश, कृष्ण और हिमांशु को, कासगंज के निवासी अजय को, औरैया के गोविंद और जितेन्द्र उर्फ जीता को और बांदा के रज्जू उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में होटल में ठहरी युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार