नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाना की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर (by putting chilli powder) उनके कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे. इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोमियो उर्फ चंद्रू और रॉबिन उर्फ चंदन के रूप में हुई है. ये अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं.
डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी,1 एलईडी, 1 लैपटॉप, 1 कलाई घड़ी, बैग और गुलेल बरामद की गई है. रोमियो पर 3 और रॉबिन पर 1 आपराधिक मामला पहले से दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधे दर्जन मामलों का खुलासा किया है.
पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर भागे : डीसीपी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजपाल और कॉन्स्टेबल विकास की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान, जब वो एमसीडी ऑफिस, जल विहार के पास पहुंचे तो उनकी नजर स्कूटी सवार दो संदिग्धों पर पड़ी, जो पुलिस को देखकर तेजी से यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे. जिसके कारण उनकी स्कूटी फिसल गई और वो सड़क पर गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने फिर प्रयास कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से मिर्च पाउडर, गुलेल और लैपटॉप, टॉर्च, चार्जर और कलाई घड़ी से भरा बैग बरामद हुआ.