दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध रूप से भारत में रहने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, चोरी के मामलों में था संलिप्त - Nigerians illegally in India

दिल्ली की गोविन्दपुरी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने वाले एक ऐसे नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का एक मोबाइल भी जब्त किया है.

Illegal Nigerian arrested IN DELHI
अवैध नाइजीरियन गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 6:34 AM IST

नई दिल्ली:गोविन्दपुरी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने वाले एक ऐसे नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान मोहम्मद अउवाल अलीयू के तौर पर की गई है, जिसके पास से पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

घटना की पुष्टि करते हुए साउथ-ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि इलाके में चोरी, झपटमारी और लूटपाट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए गोविन्दपुरी एसएचओ चंद्र प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामावतार और राजीव को स्ट्रैटजी के तहत इलाके में चिन्हित जगहों पर तैनात किया गया था. इसी दौरान पु​लिस टीम अपने मुखबिरों के माध्यम से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी बीच शनिवार को पुलिस टीम ने एक विदेशी को इलाके में संदिग्ध रूप से घुमते हुए देखा. पुलिस ने जब उसे रोककर पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने जब आगे एससीआरबी डाटा से जांच की तो वह चोरी के एक केस में ​शामिल मिला.

अवैध रूप से भारत में रह रहा था

जब पकड़े गए आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. जांच में यह भी पता चला कि वह अवैध रूप से भारत में रह रहा है. वह स्टूडेंट वीजा पर 2015 में भारत आया था और तब से भारत में रह रहा था. कोविड के बाद से वेगाबॉड की तरह रह रहा था. वह इससे पहले भी ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, सफदरजंग एन्क्लेव और सरिता विहार थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details