नई दिल्ली/नोएडा: हरियाणा के रोहतक से बिहार शराब लेकर जा रहे चार तस्करों को जारचा पुलिस ने चोना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 40 पेटी अवैध हरियाणा मार्का नाइट ब्लू शराब एक थ्री व्हीलर से बरामद की है. यह सभी लोग इस शराब को बिहार में तस्करी करने ले जा रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया.
जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से बिहार शराब तस्करी कर ले जाने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब नाइट ब्लू हरियाणा मार्का और एक थ्री व्हीलर के साथ बरामद की है. चारों तस्करों की पहचान हरियाणा के जिला झज्जर थाना सदर क्षेत्र के बोरिया निवासी हर्ष कुमार, जिला रोहतक के थाना सापला के गिझि निवासी प्रमोद कुमार उर्फ राका, जिला झज्जर थाना दुजाना क्षेत्र के खेड़ी खुमार निवासी मनीष और जिला रोहतक थाना आईएमटी क्षेत्र के सरावड़ निवासी सतीश के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Blackmail Case: इंस्टाग्राम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक पंजाब से गिरफ्तार