दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहे थे अवैध शराब, चार तस्कर गिरफ़्तार - delhi ncr news

जारचा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 40 पेटी अवैध हरियाणा मार्का शराब और एक टेंपो बरामद किया है. यह लोग हरियाणा के रोहतक से बिहार में शराब की तस्करी करने जा रहे थे.

s
s

By

Published : Mar 28, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हरियाणा के रोहतक से बिहार शराब लेकर जा रहे चार तस्करों को जारचा पुलिस ने चोना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 40 पेटी अवैध हरियाणा मार्का नाइट ब्लू शराब एक थ्री व्हीलर से बरामद की है. यह सभी लोग इस शराब को बिहार में तस्करी करने ले जा रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया.

जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से बिहार शराब तस्करी कर ले जाने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब नाइट ब्लू हरियाणा मार्का और एक थ्री व्हीलर के साथ बरामद की है. चारों तस्करों की पहचान हरियाणा के जिला झज्जर थाना सदर क्षेत्र के बोरिया निवासी हर्ष कुमार, जिला रोहतक के थाना सापला के गिझि निवासी प्रमोद कुमार उर्फ राका, जिला झज्जर थाना दुजाना क्षेत्र के खेड़ी खुमार निवासी मनीष और जिला रोहतक थाना आईएमटी क्षेत्र के सरावड़ निवासी सतीश के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Blackmail Case: इंस्टाग्राम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक पंजाब से गिरफ्तार

यह गिरोह हरियाणा से बिहार में शराब की तस्करी करता था. बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां पर तस्करी करने के लिए हरियाणा से शराब लेकर जाते थे और उसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जांच भी कर रही है.

इसे भी पढ़ें:Ghaziabad Murder Case : पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details