नई दिल्ली:राजधानी के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं कक्षा के 3500 छात्रों ने भारतीयों भाषाओं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. जिन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और हिंदुस्तानी भाषा अकादमी संयुक्त रूप से सम्मानित करेगी.
इन भाषाओं में हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, बंगाली, उर्दू और गुजराती समेत तमाम भारतीय भाषाएं शामिल हैं. एमएचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक छात्रों को ये सम्मान देंगे.