नई दिल्ली:रविवार को जब पूरा देश दिवाली मामने के जश्न में डूबा हुआ था. इसी दौरान दिल्ली के नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें स्कूटी सवार पति पत्नी की मौत हो गई.
शादी को 6 महीने हुए थे, दिवाली पर सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
दिवाली पर दिल्ली के नेहरू प्लेस फ्लाईओवर पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक दंपति की मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई मौत
सूचना पुलिस को रविवार सुबह तकरीबन 7 बजे मिली. जानकारी के अनुसार पति का नाम तरुण भारद्वाज और पत्नी का नाम रिया शर्मा था. दोनों दिल्ली के चिराग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और उनकी शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए थे. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.