नई दिल्ली: भले ही देश में तीन तलाक के खिलाफ संसद से कानून बन गया हो, लेकिन अब भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुखदेव विहार का है. जहां पर रहने वाली एक महिला को उनका पति महज इस बात के लिए तीन तलाक बोल कर चला गया है कि उनको बेटा नहीं हुआ था, सिर्फ 2 बेटियां हैं. महिला का कहना है कि उनके पति बेटे के लिए तीन तलाक देकर चले गए हैं.
ईटीवी भारत को पीड़ित महिला ने बताया कि उनको अपना मुकदमा दर्ज करवाने के लिए अदालत की शरण लेनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि उनके पति ने उनको महज इस बात के लिए ट्रिपल तलाक दे दिया है कि उनको बेटा नहीं हुआ. इसी बात से नाराज उनके पति ने उनको तीन तलाक दे दिया.
थाने में शिकायत दर्ज कराई तो मामला दर्ज नहीं किया
उन्होंने बताया कि उनके शादी के 23 साल बाद उनको तीन तलाक दिया गया है. पीड़ित महिला अपनी दो बेटियों के साथ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुखदेव विहार इलाके में रहती हैं. उनका आरोप है कि पति ने शादी के 23 साल बाद तीन तलाक दिया है क्योंकि उनको बेटा नहीं हुआ. उन्होंने इस संबंध में जब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उनका मामला दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होंने अदालत का शरण ली है.