दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांच मंजिला मकान में लगी आग, फायर सर्विस ने पाया काबू - Fire

गोविंदपुरी इलाके के एक पांच मंजिला मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया.

गोविंदपुरी में मकान में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2019, 2:03 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार की सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में आगजनी की घटना हो गई. आग एक पांच मंजिला मकान में लगी थी जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

गोविंदपुरी में लगी आग

आग लगने की ये घटना सुबह तकरीबन 10 बजे हुई. आग लगने की बात जानकर आसपास के लोग अपने घरों से लेकर गली में आ गए. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया.

कारणों का फिलहाल पता नहीं
आग लगने के कारणों का सही-सही पता नहीं लग सका है. आशंका जताई जा रही है कि ये शार्ट-सर्किट की वजह से हुआ. हालांकि किसी भी तरीके के जानमाल की हानि की खबर नहीं मिली है.

फिलहाल हालात सामान्य है
इधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और जांच कर रही है. हालात फिलहाल सामान्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details