नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लेजर पार्क सोसायटी के होम बायर्स ने मंगलवार को 13 साल बाद सोसाइटी में तिरंगा फहराया. इस दौरान 70 साल की दादी अम्मा ने फ्लैट मिलने की खुशी में जमकर डांस किया. डांस करते हुए दादी अम्मा की कुछ लोगों ने वीडियो बना ली. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट लेजर पार्क में बायर्स के बीच उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रोग्राम के दौरान म्यूजिकल ग्रुप में देशभक्ति गीतों के साथ और समा बांध दिया था. वहीं, बच्चों ने खूब कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. इस दौरान मौजूदा बायर्स और लेजर पार्क एडहॉक ऑनर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह सपनों के सच होने जैसा है. हमने सपनों के घर की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन सालों का इंतजार करने के बाद आज लेजर पार्क में तिरंगा फहराया गया. होम बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट के लिए इस उपलब्धि के बाद दिल से धन्यवाद दिया. जिसकी बदौलत ग्रेटर नोएडा में उनके सपनों का घर मिल पाया है.