नई दिल्ली:साल 2015 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की ऐसी लहर चली कि 13 राजनीतिक पार्टियों की जमानत जब्त हो गई थी. दिल्ली में 13 राजनीतिक पार्टियां ऐसी थी जिनको एक सौ वोटों से कम वोट मिले थे और इस बार फिर लगभग सभी पार्टियां चुनाव मैदान में जीत का दावा कर रही हैं.
2015 में AAP ने किया था सबको धाराशाई
बता दें कि अन्ना आंदोलन से उभरी हुई पार्टी आम आदमी पार्टी की साल 2015 विधानसभा चुनाव में ऐसी लहर चली की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां धाराशाही हो गई, चाहे बहुजन समाज पार्टी हो, भारतीय जनता पार्टी हो या फिर कांग्रेस पार्टी. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 3 सीटें हाथ लगी थी. कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुल सका था और ऐसे राजनीतिक दल थे जिनको एक सौ से भी कम वोट मिले थे और बहुजन समाज पार्टी की 70 में से 69 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी.