नई दिल्ली/नोएडा:हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश उर्फ सोनू भैया ने सूरजपुर कार्यालय में बैठक की. इसमें पहुंचे सभी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर उनका पालन करने की शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि यातायात के सभी नियमों का लोगों को पालन करना चाहिए, जिससे वह खुद भी सुरक्षित रहे और उनका परिवार भी सुरक्षित रह सके. घर से बाहर निकलते समय कार में सदैव सीट बेल्ट लगाए और बाइक पर निकलते समय हेलमेट जरूर पहने, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके.
सड़क हादसों की बढ़ती संख्या से आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. हादसों के समय यातायात के नियमों की अनदेखी मौत का कारण बनती है. अक्सर बाइक पर बिना हेलमेट के लोग सफर करते हैं और हादसे के समय उनकी जान चली जाती है. इसी प्रकार चार पहिया वाहन चलाते समय लोग अक्सर सीट बेल्ट नहीं लगाते, किसी भी दुर्घटना के समय सीट बेल्ट के अभाव में जान का खतरा ज्यादा रहता है.
रविवार को सूरजपुर में कार्यक्रम का आयोजन केडी गुर्जर ने किया था. उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों को लेकर लोग अक्सर अनदेखी करते हैं. बाइक पर चलते समय हेलमेट नहीं लगाते और पुलिस से बचाव के लिए सस्ता हेलमेट लगाते हैं, जिससे दुर्घटना के समय बचाव की संभावना कम रहती है. सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन पुलिस से बचाव के लिए न करके अपनी जान को बचाने के लिए करना चाहिए.