दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Threat to Amit Shah : हिंदू सेना ने खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत - अमित शाह को जान से मारने की धमकी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके पीछे खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का नाम सामने आया है. अब इस मामले में हिंदू सेना ने दिल्ली पुलिस को अमृतपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हिंदू सेना ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की मांग की है.

delhi news hindi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Feb 21, 2023, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने के मामले में हिंदू सेना ने एक शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को दी है. शिकायत में कहा गया है कि वारिस पंजाब दे संगठन और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने अमित शाह को धमकी दी है. उन्होंने एक वीडियो का हवाला देकर पुलिस से अमृतपाल की गिरफ्तारी की मांग की है.

हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह, गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दे रहा है. वीडियो में अमृतपाल की तरफ से कहा जा रहा है कि अमित शाह कुछ भी कर सकते हैं हम अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं. उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि अमित शाह का भी हाल इंदिरा गांधी जैसा होगा.

वीडियो का हवाला देकर विष्णु गुप्ता ने कहा कि यह भाषण अमृतपाल सिंह ने सोमवार को पंजाब के मोगा जिले के बुध सिंह वाला गांव में दिया है. यह कार्यक्रम दिवंगत गायक दीप सिद्धू के बरसी पर आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा है कि अमृतपाल सिंह खालिस्तानी मूवमेंट को हवा देना चाहता है. गुप्ता ने कहा कि अमृतपाल अमृतसर जिले के खेरा गांव का रहने वाला है और वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थक है.

ये भी पढ़ें :Acid attack in odisha: सौतन पर एसिड अटैक, दो बच्चों समेत चार घायल

अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है. यह संगठन अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू का था, जिसकी पिछले साल एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दीप सिद्धू 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर हुई हिलसा का मुख्य आरोपी भी था. विष्णु गुप्ता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से अमृतपाल सिंह के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उसको गिरफ्तार करने की मांग की हैं.

ये भी पढ़ें :Acid attack in odisha: सौतन पर एसिड अटैक, दो बच्चों समेत चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details