नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बील अकबरपुर गांव में नेशनल हाईवे 91 पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. इस दौरान कैंटर, बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. वहीं बाइक पर लदे दूध के डिब्बे कैंटर के नीचे आ गए. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया.
बताया गया कि, सिकंदराबाद में शेरपुर गांव का निवासी अजय, बाइक से दूध लेकर नोएडा जा रहा था. इस दौरान नेशनल हाईवे 91 पर बील अकबरपुर गांव में पेरिफेरल कट के पास कैंटर ने बाइक में टक्कर मारी. इस दौरान बाइक, ट्रक में फंसकर कई फुट तक घसीट गई. घटना में बाइक चला रहा अजय घायल हो गया और बाइक पर लदे दूध के डिब्बे कैंटर के नीचे आ गए. यह सब देखते ही आसपास के लोग, मौके पर इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में कार और कंटेनर में टक्कर, हादसे में चार घायल
घायल बाइक सवार अजय ने बताया कि वह दूध की सप्लाई करने के लिए बाइक से नोएडा जा रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी और घसीट के कई फीट दूर तक ले गया. इसमें उसकी बाइक व दूध के डिब्बे कैंटर के नीचे आ गए और सारा दूध सड़क पर बिखर गया. हादसे में उसे हल्की चोटें आई. उसने बताया कि कैंटर को नाबालिग कंडक्टर चला रहा था, जबकि ड्राइवर कैंटर में अलग बैठा हुआ था. ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही दादरी थाने की पुलिस मौके पर आई और घायल अजय व कैंटर चालक परिचालक और कैंटर को पुलिस चौकी लेकर गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: अनियंत्रित ट्रक ने कार और ऑटो को मारी टक्कर, एक घायल