नई दिल्ली:दिल्ली के सराय काले खां इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा कि मध्य प्रदेश नंबर की एक बस में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने सनलाइट कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. उसकी पहचान रूप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि थाना सनलाइट कॉलोनी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि वह एमपी बस का कंडक्टर है. उसके हेल्पर को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कॉलर अमित पटेरिया जो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, बस ड्राइवर आजाद खान ग्वालियर का रहने वाला पाया गया.