नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण कार्य की वजह से बंद कर दिया गया है. इस फ्लाईओवर के बंद होने की वजह से रिंग रोड पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. हालांकि इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे से रिंग रोड की यातायात जारी हैं. आश्रम फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद किए जाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर को एक जनवरी से बंद करने की योजना थी, लेकिन नए साल को देखते हुए एक जनवरी को बंद नहीं किया गया. अब इसको 2 जनवरी यानी सोमवार से बंद किया गया है. अब इसका असर यहां के यातायात पर देखने को मिल रहा है. रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर के पास लंबा जाम सोमवार सुबह से लगा है.
आश्रम फ्लाईओवर बंद होने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से परिवर्तित मार्ग लोगों को सुझाए गए हैं. इसके बावजूद आश्रम फ्लाईओवर के पास नेहरू नगर से लेकर लाजपत नगर के बीच लंबा जाम देखने को मिला. इस जाम की वजह से लोग परेशान होते हुए नजर आए. लोगों ने कहा कि हम यहां घंटों बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बस नहीं आ रही है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि हम लाजपत नगर से नेहरू नगर तक पैदल चलकर आए हैं. क्योंकि जाम लगा है.