नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग प्रदर्शन की सरगर्मी को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है. दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है.
बुधवार को शाहीन बाग के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. दरअसल पुलिस ने यह कदम एहतियातन उठाया है, ताकि किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन फिर से ना शुरू हो पाए.