दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों पर पड़ा है कई प्रकार से प्रभाव - Delhi lockdown

देशभर में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन किया गया है. जिससे सब कुछ बंद पड़ा है और इसी कड़ी में इंडस्ट्रीज भी बंद पड़ी है. जिससे इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है और अब व्यापारी उद्योगों के लिए भी सरकार से पैकेज की मांग कर रहे हैं. इस स्थिति में व्यापारी नुकसान उठाने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री बंद है. उसके बावजूद भी फिक्स चार्ज लग रहे हैं.

lockdown impact on traders
लॉकडाउन से व्यापारी प्रभावित

By

Published : Apr 27, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से दिल्ली सहित देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन की वजह से जहां बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं अब इस लॉकडाउन की वजह से भारत की इंडस्ट्री/अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. ऐसे ही देश के बड़े इंडस्ट्रियल क्षेत्र में से एक दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के ओखला चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के व्यापारियों से ईटीवी भारत की टीम ने इस मुद्दे पर खास बातचीत की.

लॉकडाउन से व्यापारी प्रभावित
लॉकडाउन के वजह से व्यापारियों के सामने कई समस्याएं खड़ी हुई हैंओखला चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अरुण पोपली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि लॉकडाउन से व्यापारियों पर बहुत असर पड़ा है. सबसे पहला असर ईएमआई का है, जो आरबीआई ने ईएमआई में छूट देने की घोषणा की थी. वो ठीक नहीं है, क्योंकि उसमें बाद में ब्याज जोड़ के बैंक की ओर से लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने इसके अलावा भी कई समस्याओं के बारे में बताया. उनका कहना है कि व्यापारी सैलरी देने की स्थिति में नहीं है. लॉकडाउन की वजह से माल अटका हुआ है. इंडस्ट्रीज के पास पेमेंट नहीं आ रही है. इसके साथ कई समस्याओं के बारे में उन्होंने बताया. साथ ही उन्होंने सरकार से इंडस्ट्रीज और व्यापारियों के राहत के लिए पैकेज की मांग की.




फैक्ट्री बंद होने पर भी लगता है बिजली बिल के साथ फिक्स चार्जेज

साथ ही ओखला चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज से जुड़े एक अन्य व्यापारी के. के. गुप्ता ने बताया कि जो व्यापारियों को फिक्स चार्ज के नाम पर बिजली बिल लिया जाता है. वो लगातार लग रहा है. क्योंकि हम बिजली जलाएं या ना जलाएं वो फिक्स चार्जेस लगता है और लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री बंद है. उसके बावजूद भी फिक्स चार्ज लग रहे हैं. सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए. वहीं एक अन्य व्यापारी रमन ने बताया कि सरकार को अर्थशास्त्रियों के साथ मिलकर एक पैकेज के बारे में सोचना चाहिए. ताकि भारत की इंडस्ट्री के साथ ही अर्थव्यवस्था को संभाला जा सकें .


आपको बता दें देशभर में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन किया गया है. जिससे सब कुछ बंद पड़ा है और इसी कड़ी में इंडस्ट्रीज भी बंद पड़ी है. जिससे इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है और अब व्यापारी उद्योगों के लिए भी सरकार से पैकेज की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details