नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर पहले से 20 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ गौरव के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बटनदार चाकू बरामद किया है.
हजरत निजामुद्दीन: 20 मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे - दिल्ली क्राइम न्यूज
दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम के हाथ एक हिस्ट्रीशीटर लगा है. इसके ऊपर पहले से 20 मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से पुलिस ने एक बटनदार चाकू बरामद किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 4 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन एसएचओ मुकेश वालिया के नेतृत्व में पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने एक बदमाश हरिश्चंद्र को पकड़ा और उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. आरोपी दिल्ली के मालवीय नगर थाने का कुख्यात बदमाश घोषित है.
पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी हरिश्चंद्र के पास कोई जॉब नहीं है और वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी, रॉबरी इत्यादि वारदातों को अंजाम देता था.