नई दिल्लीः दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी का चुनाव जारी है. रविवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है, जिसको लेकर मतदान चल रहा है. बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC Election) के अधीन कुल 46 वार्डों में आज चुनाव हो रहा है. चुनाव में कुल 312 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.
इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी हरमीत सिंह कालका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि आज त्यौहार का दिन है, त्यौहार मनाना जरूरी है लेकिन चुनाव भी एक त्यौहार है और मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाताओं से अपील करते हैं आकर अपना मतदान करें.