नई दिल्ली:गुरु पूर्णिमा के मौके पर कालकाजी मंदिर के महंत निवास परिसर में गुरु पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए. बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा है और इस मौके पर शिष्य अपने गुरु का विधि-विधान से पूजा करते हैं.
कालकाजी मंदिर प्रांगण में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
आज पूरा देश गुरु पूर्णिमा का पर्व मना रहा है. गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास जी की स्मृति में मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन शिष्य अपने प्रिय गुरु का विधि-विधान से पूजा करता है.
Kalkaji mandir
गुरु पूजन महोत्सव का आयोजन कालकाजी पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत के द्वारा किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु पूजन किया गया. इस मौके पर भव्य तरीके से मंदिर परिसर को सजाया गया और मिट्टी के दीए जलाए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त गुरु पूजन महोत्सव में शामिल हुए. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप