नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने मंगलवार को दिल्ली के कालकाजी इलाके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के समर्थन में एक बाइक रैली की, जिसमें वो खुद बाइक चलाकर पहुंची और उनकी बाइक के पीछे दक्षिणी दिल्ली सीट से 'आप' प्रत्याशी राघव चड्ढा सवार होकर पहुंचे.
विधायक भी रहे मौजूद
ये बाइक रैली कालका जी इलाके के नेहरू एनक्लेव मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे. साथ ही कालका जी के आप विधायक भी इस दौरान मौजूद रहे.