नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की जमीनों और रेलवे ट्रैक के आसपास बसी झुग्गियों पर खतरा मंडराने लगा है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगले 3 महीने में दिल्ली में रेलवे ट्रैक के आसपास बसी रेलवे की जमीनों पर 48 हजार झुग्गियों को हटाया जाए. जिसके बाद दिल्ली की राजनीति गर्म है. वहीं रेलवे प्रशासन भी हरकत में नजर आ रहा है. इसी कड़ी में तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास बसी झुग्गियों को रेलवे प्रशासन के द्वारा हटाने को लेकर नोटिस दिया गया.
कहां जाएंगे लोग
ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में सालों से हम रहते हुए आ रहे हैं, अगर हमें अब हटाया जा रहा है तो हमको कहीं रहने का जगह दिया जाए, फ्लैट ना दिया जा रहा है तो कम से कम जगह दिया जाए. ताकि हम अपना झुग्गी डाल कर वहां रह सकें. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि बीते इलेक्शन में हमसे यह वादा किया गया था कि जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन अब हमारी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.