नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी जा रही है. वहीं दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर क्या स्थिति है इसको जाने के लिए मंगलवार देर शाम ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली की हरियाणा से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर का ग्राउंड रिपोर्ट किया.
बदरपुर बॉर्डर पर सामान्य तरीके से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात चलती नजर आईं. लोग सामान्य तरीके से दोनों राज्यों में आवाजाही करते नजर आए. यहां 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस पिकेट के साथ ही पुलिसकर्मियों की तैनाती दिखी गई. बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से मिलती है.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बदरपुर बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट - गणतंत्र दिवस 2022
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी जा रही है.
![गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बदरपुर बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट delhi update news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14286303-392-14286303-1643179885302.jpg)
दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम
दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम