नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कस्बा जहांगीरपुर में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मासूम बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को सोमवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उसे फुसलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की. शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.