दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Greater Noida Crime: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला को कर रहा था ब्लैकमेल

महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को beta2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नशे की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. बाद में वह परिजनों को वीडियो भेजकर उसे अपने पास बुलाने के लिए धमका रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार को लोटस हॉस्पिटल के सामने से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

दरअसल, आरोपी ने पहले पीड़िता से फेसबुक पर दोस्ती की. इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत चली. बाद में उसने 13 अप्रैल को महिला को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया. इस दौरान आरोपित ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया. घटना के बारे में किसी को कुछ बातने पर उसने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया. बाद में वह महिला का वीडियो भेजकर घरवालों को भी ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी बार-बार धमकी देकर उसके साथ दुबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़ें:Noida Crime: नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत 8 गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी के इंदिरा नगर गांव से गिरफ्तार: थाना बीटा-2 प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. जांच के दौरान आरोपी के बारे में कुछ सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी के इंदिरा नगर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में beta2 थाना क्षेत्र में किराए पर रहता था. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिससे स्काई ब्लू अश्लील वीडियो वायरल करने की वह धमकी दे रहा था.

ये भी पढ़ें:Woman commits suicide in Noida: मानसिक तनाव के चलते महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details