नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नशे की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. बाद में वह परिजनों को वीडियो भेजकर उसे अपने पास बुलाने के लिए धमका रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार को लोटस हॉस्पिटल के सामने से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
दरअसल, आरोपी ने पहले पीड़िता से फेसबुक पर दोस्ती की. इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत चली. बाद में उसने 13 अप्रैल को महिला को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया. इस दौरान आरोपित ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया. घटना के बारे में किसी को कुछ बातने पर उसने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया. बाद में वह महिला का वीडियो भेजकर घरवालों को भी ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी बार-बार धमकी देकर उसके साथ दुबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.