नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली एनसीआर से आए दिन आग लगने की सूचना मिलते रहती है. इसी कड़ी में बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा से आ रही है. जहां थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक रबर बनाने वाली कंपनी में भीषण हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार कंपनी की एक मशीन में आग लग गई और उस आग को बुझाने के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर का सिलेंडर फट गया. जिसकी चपेट में 3 मजूदर आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल तीनों घायलों को आनन-फानन में जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं इलाज करने बाद डॉक्टरों ने तीनों घायल कर्मचारी को खतरे से बाहर बताया है.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्र के साइट 4 अंतर्गत एमएफए रबड़ लिमिटेड कंपनी है, जहां फैन बेल्ट व वी बेल्ट बनाने का काम होता है. गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे कंपनी में काम करते समय एक मशीन में घर्षण के बाद आग लग गई. मशीन में लगी आग को बुझाने के लिए कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करना चाहा तो सिलेंडर अचानक फट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. इस घटना में जितेन्द्र पांडे निवासी रोहतास बिहार, गंगाराम निवासी मथुरा और इंद्रजीत निवासी प्रयागराज घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़े:अडानी ग्रुप के खिलाफ संजय सिंह ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है वजह