नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण ने संस्थागत भूखंडों की योजना मंगलवार को लांच कर दी है, जिसमें कुल 22 भूखंड शामिल किए गए हैं. इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण 21 मार्च से ही शुरू हो गया है. इन भूखंडों को ऑक्शन के जरिए आवंटन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार अगर सभी भूखंड बिक जाते हैं, तो प्राधिकरण को करीब 1200 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निवेश को बढ़ावा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निवेश को बढ़ावा देने और प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सभी तरह की संपत्तियों की स्कीम लाने के निर्देश दिए. सीईओ के आदेश पर अब संस्थागत विभाग ने 22 भूखंडों की स्कीम लॉन्च कर दी है. प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस स्कीम में नर्सरी स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी और वोकेशनल इंस्टीट्यूट के भूखंड शामिल किए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा में प्लॉट स्कीम लांच:प्राधिकरण द्वारा लांच की गई स्कीम में भूखंड सेक्टर ओमिक्रोन 3, पाई टू, म्यु, सेक्टर 3, सेक्टर 12, नॉलिज पार्क 5, टेकजोन टू, नॉलिज पार्क 3, टेकजॉन 4, नॉलिजपार्क 1 और सेक्टर 1 स्थिति है. यह भूखंड 12,100 वर्ग मीटर से लेकर 3.32 लाख वर्ग मीटर एरिया तक है. इस स्कीम की समस्त जानकारी ग्रेनो प्राधिकरण की वेबसाइट और भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल पर उपलब्ध है.