दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GNA Providing Employment : युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिला रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण - उन गांव के युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार

स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है. जिन गांवों की जमीन का प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया है उन गांव के युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार देने में प्राधिकरण सहयोग कर रहा है. अब तक 6 लोगों को रोजगार दिलाए जा चुके हैं.

Greater Noida Authority is providing employment
रोजगार दिला रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्राधिकरण

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 6:07 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है. जिन गांवों की जमीन का प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया है उन गांव के युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार देने में प्राधिकरण सहयोग कर रहा है. स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग किसान काफी दिनों से कर रहे थे.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया कि प्राधिकरण ने खोदना कला के अनुज भाटी और निशांत और खोदना खुर्द के रविंद्र कुमार की ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी लगवाई है. अनुज भाटी ने बीटेक और रविंद्र कुमार और निशांत आईटीआई प्रशिक्षित है. तीनों ने रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर की है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के 124 गांव की जमीन का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया है. इन गांवों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए किसान काफी दिनों से मांग कर रहे थे. इस मांग के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहल के द्वारा स्थानीय युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने की शुरुआत की है. वहीं, अन्य युवाओं को प्रशिक्षण द्वारा हुनर बंद बनाया जाएगा. ताकि इसके बाद उन्हें आसानी से रोजगार मुहैया कराए जा सके.

प्राधिकरण 6 लोगों को रोजगार दिला चुका है. तीन युवाओं को रोजगार मिलने के बाद 6 और युवा नौकरी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे जहां पर प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने इन 6 युवाओं का प्राथमिक साक्षात्कार लिया. इनमें से तीन युवाओं ने आईटीआई कर रखी है, जिनको साक्षात्कार के लिए कंपनी भेजा गया है. बाकी दो युवक आईटीआई कर रहे हैं और एक युवक 12वीं पास है तीनों को प्रशिक्षण दिलाने के बाद साक्षात्कार के लिए भेजा जाएगा. ये युवक खोदना खुर्द व घंघोला गाव के है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनर्जी रवि कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के अधीन आने वाले 124 गांव के किसानों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहिम शुरू की गई है. किसान प्रतिनिधियों से सौ युवाओं की प्राधिकरण को सूची सौंपी गई थी. उसी सूची के आधार पर प्राधिकरण की टीम युवाओं से संपर्क साध रही है और उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए कंपनियों से साक्षात्कार कर उनको रोजगार दिला रही है.

ये भी पढ़ें :CM केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें :मूर्ति विसर्जन को लेकर गाजियाबाद में ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें कहां रहेगा डायवर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details