नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए सुखपाल हत्याकांड के मामले में ग्रेटर नोएडा एसीपी तृतीय और कासना थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी तृतीय सुनील कुमार गंगा प्रसाद व कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. सुखपाल के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. परिजनों का आरोप था कि 16 दिसंबर को भी सुखपाल पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने इस मामले को फर्जी बताकर जांच नहीं की थी.
दरअसल, 11 जनवरी को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ी गांव के पास नारायणा गोल चक्कर पर बाइक सवार सुखपाल को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुखपाल की तरफ से कासना थाना पुलिस को 16 दिसंबर को अपने ऊपर जानलेवा हमले की शिकायत दी गई थी. उसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.